बेलतरा

भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने अकलतरी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण…बेलतरा क्षेत्र को मिली विभिन्न सौगातें

रमेश राजपुत

बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम अकलतरी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर संचालित व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को समूह की महिलाओं ने बताया कि पहले उनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं था, बाजार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।

राज्य शासन के सहयोग से उनके उत्पाद को बाजार में उपलब्ध कराने एग्जीबिशन, सी मार्ट, एवं अन्य हाट बाजार व मड़ई मेला में स्थान उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।महिलाओं ने कहा कि इससे उनके उत्पादों को अच्छा बाजार मिल रहा है, उनकी आमदनी भी बढ़ी है। इस मौके पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

महिला समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई का मिला आर्डर

मुख्यमंत्री श्री बघेल अकलतरी रीपा में बिजली के बल्ब तैयार करने वाले नर्मदा महिला स्व सहायता की महिलाओं से भी रूबरू हुए। इस समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई का आर्डर मिला है। मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं गैर परम्परागत कार्य का प्रशिक्षण लेकर अच्छी गुणवत्ता के बल्ब तैयार कर रही है। बाजार से बल्ब सप्लाई का ऑडर मिलना एक अच्छा संकेत है।

बांस शिल्प के उत्पादों को मिल रहा अच्छा बाजार

इस दौरान बूढ़ी माई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बांस के पैरा से बने मुख्यमंत्री का पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट किया। समूह की सदस्य लक्ष्मीन बाई ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं बांस शिल्प का कार्य परंपरागत रूप से करते आ रही हैं । इस कार्य में उनके पति और परिवार वाले भी सहयोग करते हैं। वे स्वयं बांस शिल्प कला में प्रशिक्षण देने का भी काम करती हैं। समूह की महिलाओं द्वारा कमंडल,

टोकरी, गुलदस्ता, टेबल लैंप ,एंगल, स्टैंड, दीवान, हैंगर, सूपा, झेंझरी, डस्टबिन आदि अनेक उत्पाद बनाते हैं। लक्ष्मीन बाई ने बताया कि पहले भी बांस शिल्प का कार्य करते थे किंतु व्यवसाय अच्छे से नहीं हो पाता था। अब शासन द्वारा बाजार उपलब्ध कराने और सहयोग प्रदान करने के कारण हमें अच्छा बाजार मिल रहा है, आमदनी बढ़ी है, बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में भी अब कोई परेशानी नहीं हो रही है।

लक्ष्मीन ने बताया कि उनके समूह को शासन द्वारा 50 हजार रुपए का ऋण भी उपलब्ध कराया गया है। बूढ़ी माई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अकलतरी आने और उनके व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद दिया।रीपा में उज्जवल ज्योति महिला स्व सहायता समूह तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा चैन लिंक फेंसिंग तथा आरसीसी पोल का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अकलतरी के रीपा में पोल्ट्री कमर्शियल ब्लीडर-लेयर यूनिट का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने अकलतरी रीपा में मिनी फीड मिल का किया अवलोकन

जय भारत महिला स्व सहायता समूह की सदस्य ज्योति धीवर ने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 20 दिन पहले शासन की मदद से 09 लाख की लागत से मिनी फीड मिल इकाई स्थापित की गई है। ज्योति ने बताया कि इस यूनिट में मकई दलिया, गेहूं दलिया, कपास खली, कोड़ा खली, कैलशियम एंड विटामिन पाउडर, सरसों खली तथा गुड़ का सीरा आदि मिलाकर पशु आहार तैयार किया जाता है।

ज्योति ने बताया कि मटेरियल लेने के लिए हमें शासन की ओर से शून्य प्रतिशत ब्याज पर 5 लाख का लोन भी मिला है। इस यूनिट की प्रतिमाह का निर्माण क्षमता 4 सौ से 15 सौ क्विंटल है। अब तक 62 हजार 500 रुपये के पशु आहार की बिक्री आसपास के पशुपालकों को कर चुके हैं,

जिससे हमें 5 हजार रुपये का फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री से भूपेश बघेल ने अकलतरी रीपा में फैब्रिकेशन यूनिट का भी अवलोकन किया। वेल्डर सुदर्शन ने बताया कि यहां पर खिड़की, दरवाजा, गेट इत्यादि तैयार किया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीपा में प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी इकाई का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अकलतरी रीपा परिसर में कदंब के पौधे का किया रोपण। मुख्यमंत्री ने कोसा धागा से कपड़ा बुनाई,

कपड़ा उत्पाद, मसाला उद्योग, काष्ठ गुड़ी, लौह गुड़ी, मसाला गुड़ी का भी अवलोकन किया। समूह की महिलाओं और गुड़ी में कार्य कर रहे लोगों ने उन्हें स्थान उपलब्ध कराने और सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना। श्री बघेल ने यहां गोबर पेंट, फिनाईल तैयार करने की इकाई का भी अवलोकन किया।

बेलतरा विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

1. ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा ।

2. बेलतरा व भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

3. ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी ।

4. ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराया जायेगा ।

5. ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

6. खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य करायेंगे।

7. नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जायेगा।

8. बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा ।

9. गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जायेगी ।

10. ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जायेगा।

11. ग्राम पंचायत अकलतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।

12. ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जायेगा।

13. हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में।

14. खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन एवं मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...