रायपुर

कोरोना अपडेट :- प्रदेश में 13000 नए संक्रमित, 212 ने तोड़ा दम….संक्रमण ने बदले अपने तेवर, अब इस जिले से मिले सर्वाधिक मरीज

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की खतरनाक रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर राज्यों में पाबंदियां लागू हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद गुरुवार को एक बार फिर 13000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 212 की मौत हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में 13846 मरीज मिले है। इस दौरान सर्वाधिक 1324 मरीज जांजगीर जिले से मिले है। इसके साथ बिलासपुर जिले में 803 तो वही रायगढ़ से 954 कोरबा में 921 रायपुर से 987 मरीजोंं की पहचान की गई है। इसी तरह दुर्ग से 729,राजनांदगांव से 620, बालोद से 403,. बेमेतरा से 319 , कबीरधाम से 383 , धमतरी से 393, बलौदाबाजार से 641, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 249, मुंगेली से 569, जीपीएम से 349, सरगुजा से 564, कोरिया से 610, सूरजपुर से 487,बलरामपुर से 337, जशपुर से 595, बस्तर से 186, कोंडागांव से 281, दंतेवाड़ा से 83, सुकमा से 54, कांकेर से 503 , नारायणपुर से 36, बीजापुर से 38 नए मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितो की 816489 हो गई है। जिनमे से 675294 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 131245 मरीज एक्टिव है। इधर गुरुवार को प्रदेश के 212 कोविड संक्रमित मरीजो के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिसमें रायपुर में 45 तो वही 32 मरीज बिलासपुर की मौत हुुुई है। इसके अलावा रायगढ़ में 23 ,दुर्ग में 23, बलौदाबाजार में 13, जांजगीर-चांपा में 11 मरीजो की मौत हुई है। इनके साथ प्रदेश में 24 जिलों में मौत के मामले सामने आए है। जिनके साथ अब प्रदेश में मरने वाले मरीजो की संख्या 9950 हो गई है।

मौत के ख़ौफ़ का मंजर अब भी जारी,,संक्रमण की रफ्तार में आई आंशिक कमी..

न्यायधानी में कोरोना की दूसरी लहर में हांफती लोगों की सांसों के बीच संक्रमण की रफ्तार बराकर है। जहाँ गुरुवार को 803 मरीज मिले है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 57136 हो गई है। जिले में कोरोना दंश अब गहराने लगा है। जिसके जद में हर वर्ग के लोग आ रहे है। वही एक लंबे अंतराल के बाद जिले में संक्रमण की रफ्तार 1000 से कम हुई है। नही तो विगत एक पखवाड़े से जिले में पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आने से रोजाना नए औसतन 1000 मरीजो के चपेट में आ रहे थे। हालकि गुरुवार को संक्रमितो की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है। फिरभी जिले में इलाज के सीमित संसाधनों के बीच संक्रमितो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालकि इसमे अधिकांश मरीज होम असोलेशन में रह कर ही कोरोना से जंग लड़ रहे है। इधर कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। जहाँ गुरुवार 46 मरीजो की जिंदगियां मौत के अंधकार में समा गई है। इनमे सबसे अधिक 36 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है। जबकि 10 मरीज अन्य जिले के है। जिनकी मौत हॉस्पिटलों में इलाज के दौरान हुई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 1195 हो गई है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...