
उदय सिंह

बिलासपुर – पावर लिफ़्टिंग इंडिया के तत्वावधान में 21 वी राज्य स्तरीय पावर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता नर्मदा नगर बिलासपुर में 24-26 सितम्बर को आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में अनेक जिले से सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लिये जिसमें बिलासपुर जिले से गोयल पावर जीम मस्तूरी के 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इन खिलाड़ियों ने 5 रजत पदक और 3 स्वर्ण पदक कुल 8 पदक अपने नाम किए साथ ही 2 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता गोवा के लिए चयनित हुए।

गोयल पावर जीम मस्तूरी के खिलाड़ियों मे से दिनेश कुमार दमाहे – अपने प्रथम प्रयास में बेंच प्रेस में 70 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए ,अरुण कुमार गोयल – पावर लिफ़्टिंग में 365 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किए , अभिनय डहरिया दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ी सामान्य वर्ग को पछाड़कर बेंच प्रेस में 105 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किए ,

श्रवण कुमार साहू बेंच प्रेस एवं डेडलिफ़्ट में कुल 235 किलो वजन उठाकर दो रजत पदक प्राप्त किए, राजीव कुमार सोनी पावर लिफ़्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ़्ट में कुल 295 किलो वजन उठाकर 2 स्वर्ण पदक एवं 1 रजत पदक प्राप्त किए।

गौरतलब है कि गोयल पावर जीम मस्तूरी के सभी पावर लिफ़्टर खिलाड़ी अपने प्रथम प्रयास से अब तक हमेशा विजेता होने के साथ-साथ इतिहास रचते हुए आगे बढ़ रहे है

इन सभी खिलाड़ियों की तैयारी गोयल पावर जीम मस्तूरी के संचालक एवं राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ़्टर,गोल्ड मेडलिस्ट अरुण कुमार गोयल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है l
