बेलतरा

सड़क सुरक्षा: नेशनल हाइवे में 24×7 मवेशियो को पकड़ने वाली टीम तैनात NHAI ने बोर्ड लगाकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उमलेश जायसवाल

बेलतरा – एनएचएआई 130 बिलासपुर के अंतर्गत कार्यरत कंपनी द्वारा सड़क कि सुरक्षा का पुरा ध्यान रखा जा रहा है । एनएचएआई के निर्देशानुसार कंपनी द्वारा बिलासपुर से बगदेवा तक एनएच 130 मे कई स्थानों पर नियंत्रण के उद्देश्य के लिए 24×7 मवेशियों को पकड़ने वाली टीम तैनात की गई है । जो मावेशियों को राजमार्ग से हटाने का कार्य करती है । कंपनी द्वारा मवेशी सूचना सम्बन्धी सड़क पर साइन बोर्ड भी लगाए गये है । इसके अलावा घायल या मृत मवेशी तो सुचना के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1033 की भी सुविधा रखी गई है । वही इस रोड पर रूट पेट्रोलिंग टीम और कैमरा द्वारा भी सतत नज़र रखी जा रही है ।

एनएचएआई बिलासपुर से बगदेवा 130 के किनारे के ग्राम प्रमुखों, सरपंचों से मवेशियों को एनएचऐआई से दूर रखने के इस अभियान में सहयोग की मांग की गई है । जिससे मवेशियों के साथ ही राजमार्ग पर चलने वाले राहगीर भी सुरक्षित रहे और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आये ।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आरओ, पीडी और अडानी ग्रुप के निर्देश पर बिलासपुर से लिम्हा टोल के मध्य चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना नियंत्रण उद्देश्य के लिए सड़को पर बैठे मवेशियों को पकड़ने वालों को तैनात किया गया है।एनएचएआई द्वारा दुर्घटना निवारक उपायों के साथ-साथ पशु पालकों चेतवानी दी की उन्हें पालतू मवेशी को खुला सड़क पर नही छोड़े, अधिकांश दुर्घटना सड़को पर मवेशियों के बैठने से होती है इस पर ध्यान देना चाहिए कि उनकी मवेशी राजमार्गों में प्रवेश न करें, एनएचएआई के द्वारा दुर्घटना जनन क्षेत्र पर गायों की दुर्घटना रोकने एवं सड़कों से हटाने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं

यदि कोई गाय घायल हो या दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो 1033 एनएचएआई – हेल्प लाइन पर भी सूचित करें। वहीं हमारी रूट पेट्रोलिंग टीम भी प्राथमिकता के आधार पर स्थितियों पर नजर रख रही है ।साथ ही यदि सड़को कर मवेशी पाए जाती है तो ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि या प्रशासन से विशेष हस्तक्षेप मवेशी पलको पर कार्यवाही की जाएगी, एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय सड़क पर पड़ने वाले ग्रामों में प्रतिनिधियों एवम स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मवेशियों को सड़को की ओर नही छोड़ने की चेतवानी दी जा रही है यदि इस दौरान राजमार्गों में सड़क पर मवेशी पाए जाते है तो दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्थायी रूप से गौशालाओं या गोथमों में छोड़ा जाएगा जिसके जवाबदार गौ पलक स्वयं होंगे।

बन रहे सड़क दुर्घटना का कारण

इन मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। कई बार रात के अंधेरे में सड़क पर मवेशी नजर नहीं आते हैं और वाहन चालक इनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...