
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत तारबाहर पुलिस, एसीसीयू और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन अंतराज्यीय तस्कर को 18 . 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की पूराना बस स्टैंड में कुछ लोग गांजा के साथ है। जिसपर तारबाहर पुलिस एसीसीयू और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जहाँ चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी दया शंकर,जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी प्रह्लाद लोधी,रामकुमार मग्घू संदिग्ध रूप से मिले। जिनसे पुलिस ने जब पूछताछ की पहले आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों के अंतर राज्य गांजा तस्कर के रूप में काम करने की बात सामने आई। वही पुलिस ने उनके कब्जे से 18.8 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आ. मुरली भार्गव आरपीएफ बिलासपुर भास्कर सोनी एसआई कुलदीप सिंह, एचसी सत्यम सरकार एचसी रमेश टीम में शामिल रहे।
