
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- किराये के मकान में रहने वाले पेंटर के पर्स से 90 हजार रुपये चोरी हो गई है। पेंटर ने साथ रहने वाले साथी पर चोरी का संदेह व्यक्त किया है।यूपी के रामपुर का रहने वाला असी अहमद लक्ष्मी टाकीज के पीछे किराया के मकान में तीन अन्य लोगो, सत्तार अली, नदीम अली व् तस्लीम अली के साथ रहता है। 6 जनवरी को वह 90 हजार रुपए लेकर आया था। रात को वह रूपये अपने पर्स में रख कर, पर्स को पेंट की जेब में रख दिया। सुबह उठकर देखा तो पर्स से रकम गायब थी। साथियो से पूछताछ में भी जानकारी नही मिली।
10 दिन बाद पेंटर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने नदीम के गायब होने के कारण उस पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।