रमेश राजपूत
बिलासपुर – कुछ दिनों से सुर्खियों में आये रतनपुर थाना पुलिस को सुधारने बड़ी कार्रवाई की गई है, जहाँ पहले टीआई को हटाया गया फिर सस्पेंड भी किया गया वही अब एसपी ने रतनपुर थाने के सभी स्टॉफ को वहां से हटा दिया है, जिनकी जगह नए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।