
रमेश राजपूत
कोरबा – जिले के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें बाइक सवार 4 नाबालिग सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा वाहन की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चैतमा कुम्हारपारा निवासी चारों नाबालिग बाइक पर निकले थे, जो सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहन क्रमांक सीजी 12 बी डी 0170 की चपेट में आ गए, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई वही एक ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया, दुर्घटना की स्थिति का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 3 की मौके पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर चैतमा पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस टीम मौके पर पहुँच शवों को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया, वही भारी वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
एक ही मोहल्ले के चारों नाबालिग..
इस दुर्घटना में मरने वाले चारों नाबालिग एक ही मोहल्ले के है जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है, जैसे लोगों की घटना की जानकारी हुई आक्रोशित होकर उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिन्हें समझाईश देकर वापस भेजा गया, वही पूरे मोहल्ले में चीख पुकार मच गई थी।