रतनपुर

महामाया महाविद्यालय में नए जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न… विभिन्न कार्यो को लेकर दी गई स्वीकृति

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में गठित नवीन जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक 27.9.2024 को समिति के अध्यक्ष कन्हैया यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,प्रारंभ में अध्यक्ष श्री कन्हैया यादव और सभी सदस्यों का अभिनंदन और स्वागत किया गया,महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी अध्यक्ष और सभी सदस्यों के स्वागत के बाद बैठक में महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं एन. आर. सी. में ग्लास डोर, विंडो, कार्पेट, 5 खराब हुए दरवाज़े बदलना, पार्किंग में जीरा गिट्टी,कबड्डी, वॉलीबॉल मैदान में मिट्टी आदि के प्रस्ताव की स्वीकृति देते हुए सचिव/प्राचार्य डॉ अशोक लहरे के द्वारा अन्य प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास में सतत सहयोग करने का संकल्प लिया,

बैठक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रूप में उपाध्यक्ष नामांकित किए गए अनुविभागीय अधिकारी कोटा युगल किशोर उर्वशा, क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रतिनिधि रियाज अहमद खोखर,सामान्य परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद कश्यप, रवि सिंह ठाकुर, प्रशांत यादव, प्रभु नाथ साव संतोष राव, द्वारिका प्रसाद पटेल, ज्वाला कौशिक, योगेन्द्र तंबोली, निर्मल कुमार, संजय यादव, गीता दुबे तथा विशेष रूप से अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर डी. के. कौशले सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार सचदेव, प्रो. के. एस.पूसाम,डॉ जितेंद्र मिश्रा, अंकुल गुप्ता, राजकुमार कमलसेन उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी के प्रति आभार डॉ राजकुमार सचदेव ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,