
डेस्क
मंगलवार दोपहर बाद अचानक आसमान में काले काले बादल छा गए और तेज बिजली कड़कने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा की है। ग्राम खैरा लगरा निवासी 60 वर्षीय गोरेलाल केवट अपने बड़े बेटे 40 वर्षीय रामफल केवट के साथ बारिश के दौरान मेड़ बांधने खेत पर गए हुए थे । इसी दौरान आसमान पर बिजली कड़की और पिता-पुत्र दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।