
रमेश राजपूत
मनेंद्रगढ़ – सड़क हादसा का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है रोजाना ही ऐसे हादसे सामने आ रहे है, फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नफीस ट्रेवल्स की बस शहडोल से मनेन्द्रगढ़ आ रही थी।
इस दौरान अनूपपुर रोड पर एनएच में सिद्धबाबा घाटी पर मनेद्रगढ़ से कोतमा जा रहे स्कूटी सवारों को बस ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।