
रमेश राजपूत
रायपुर – राज्य में पटवारी संघ के हड़ताल से वापसी के बाद संघ के आंशिक मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ भू अभिलेख के आयुक्त ने राज्य के सभी कैलेक्टरो को वेतनमान संशोधन के लिए निर्देश जारी किया है। शुक्रवार को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पटवारी पद का वेतनमान 5200 – 20200 + ग्रेड पे 2200 को संशोधित कर 1 अप्रैल 2017 से वेतनमान 5200 – 20200 + ग्रेड पे 2400 किया गया है। राजस्व पटवारी संघ की ओर से जानकारी दी गई है कि कुछ जिलों में पटवारियों को इसके अनुसार संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसपर निर्धारित वेतनमान को प्रभाव से लागू कर उसके भुगतान संबंधित आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। वही अब पटवारी सहित कोई भी लोक सेवक के विरुद्ध सीधे अपराध दर्ज की कार्रवाई नही की जाएगी, किसी मामले में संज्ञेय अपराध सीधे तौर पर जाहिर होने या नही होने में संदेह होगा तो उसमें जांच का प्रावधान है, वही ऐसे मामलों में पहले उनके उच्च अधिकारी को संज्ञान में लेकर जानकारी प्राप्त की जायेगी उसके बाद अपराध दर्ज की कार्रवाई की जा सकेगी।