
डेस्क
कोरबा- उन्नाव केस की तरह ही प्रदेश के कोरबा जिले से सामने आई घटना में गभीर रूप से घायल पीड़िता ने रविवार को उपचार के दौरान बिलासपुर सिम्स में दम तोड़ दिया है, जिसमें उस महिला पर आरोपी ने जमानत मिलते ही हमला कर हत्या की कोशिश की थी, जिसके गले पर गंभीर वार किए गए थे। दरअसल आरोपी हमलावर इंद्रपाल ने महिला का कुछ दिन पहले नहाते वक्त वीडियो बना लिया था। इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस में कर दी थी। जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भी भेज दिया था। जिसने जेल से छूटने के बाद विवाहिता पर घर के बाहर ही हँसिए से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी युवक को जमकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले कर दिया था, वही पीड़िता घर में पति से अलग रहती थी, इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता था।