बिलासपुर

जिले में चोरो का आतंक जारी, पुलिस कार्रवाई के बावजूद दे रहे चुनौती….फिर एक बिजली विभाग के अफसर के घर लाखों की चोरी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – चोरो का आतंक जिले में जारी है, जो बेखौफ होकर सुने मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे है। जरा सी लापरवाही और अज्ञात चोर आपके जीवन भर की जमापूंजी पर हाथ साफ करने तैयार घूम रहे है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसमे दीपावली के दौरान घर गई बिजली विभाग की महिला अफसर के घर चोरो ने धावा बोला है। मिली जानकारी के अनुसार तिफरा स्थित विद्युत कॉलोनी में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का निवास है। यहां विद्युत विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री आरती मधु कुजुर दीपावली की छुट्टियों में अपने घर जशपुर चली गई थी।

इस दौरान उन्होंने मकान में ताला लगा दिया था। चोरों ने मकान को सूना पाया और यहां पर धावा बोल दिया। चोरों ने यहां बड़े ही आराम से अपने मंसूबों को अंजाम दिया। पूरे स्थल को देखने के बाद यह बातें सामने आई की चोरों ने यहां कमरे में स्थित तीन अलमारियों को तोड़ दिया जिसमें से 30 से 40 हजार रुपये के चांदी के जेवर ₹2 लाख रुपये की सिल्क की साड़ी और कुछ नकदी रकम भी चोरों ने गायब कर दिया है। घटना की जानकारी कार्यपालन यंत्री को मंगलवार को लगी जब वे जशपुर से वापस अपने घर पहुंची ।इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद था।

उन्होंने जब छत के रास्ते घर में प्रवेश किया तो देखा कि सूटकेस, कंबल चादर ,सभी अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े हैं और अलमारियां टूटी हुई है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया और पूछताछ की। कुल मिलाकर यहां पर चोरों ने लगभग 3 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल चोरी गए सामानों का सही आंकलन नहीं किया जा सका है। गौरतलब है कि विद्युत विभाग के संभाग की सबसे बड़ी कॉलोनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है ।इसके पूर्व यहां पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

सुरक्षा गार्ड के लिए अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में मस्त हैं। वहीं सूत्रों की माने तो दो सुरक्षा गार्डों के लिए राशि भी स्वीकृत होती है। जब गार्ड नहीं है तो आखिर यह राशि किसकी जेब में जाती है इसका जवाब तो विद्युत विभाग के आला अधिकारी ही दे सकते हैं। जाहिर सी बात है कहा जा सकता है कि सुरक्षा गार्ड नहीं होने और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज