
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – रेल्वे कर्मचारी के सुने घर में एकबार फिर चोरों ने धावा बोला है। जहाँ 90 हजार रूपए कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया है। जिसकी लिखित शिकायत आरटीएस कालोनी निवासी पी साक्रो राव ने तोरवा थाने में दर्ज़ कराया है। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की वह 17 जून को अपने परिवार के साथ दल्लीराजहरा चली गई थी। जहाँ से 19 जून को वह वापस लौटी तब उन्होंने देखा की उनके घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। जब उन्होंने घर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे अलमारी का ताला भी टुटा हुआ था अलमारी में रखे सोने का जेवर इस्तेमाली मंगल सूत्र, रिंग, टाप्स, नोज पीन, कान पीन वजनी करीबन 03 तोला, चांदी का पायल 10 तोला सहित 60 हजार नगदी रकम नहीं थे। जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। इधर मामले में शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।