
भुनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- न्यायधानी में नशे का व्यापार तेजी से फल फुल रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनिबस्ती में एक लंबे अरसे से नशे के सौदागर अपना व्यापार संचालित कर रहे है। जिनपर अब तक अंकुश नहीं लग सका है। इसके बावजूद बिलासपुर पुलिस कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है।इसी कड़ी में सोमवार को सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जैतखाम, मिनिबस्ती, जरहाभाटा के पास एक युवक एक काले रंग की पालिथीन मे अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीला इंजेक्शन रखकर ग्राहकों को बिक्री करने की फिराक मे है।
जिनपर पुलिस ने घेरा बंदी कर युवक को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि मिनिबस्ती, जरहाभाटा निवासी दीपक खाण्डेकर वह नशेडी युवकों को नशीले इंजेक्शन बेचता है। सिविल लाइन पुलिस की इस कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन के 54 एंपुल बरामद किए गए हैं। जिसे जब्त कर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कि है।