प्रशासनिक

स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाया है बैगा युवतियों ने आजीविका आंगन में ले रही है प्रशिक्षण

डेस्क

जिले के कोटा विकासखंड के बैगा जनजाति की युवतियों ने स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाया है। वे परंपरागत व्यवसाय से हटकर अपने आजीविका का साधन जुटाने में सक्षम हो रही हैं।
कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के पहल पर ग्राम गनियारी में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्थापित मल्टी स्कील सेंटर ‘आजीविका आंगन’ में बैगा जनजाति की 13 युवतियां सिलाई का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण के पश्चात श्रम विभाग द्वारा निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान किया जायेगा। जिससे वे गांव वाले के कपड़े सिलकर आय अर्जित करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी।
बीते कई माह से चल रहे प्रशिक्षण में ग्राम लूफा, नागचुंवा, पुडू नयापारा आदि ग्रामों की युवतियों ने सिलाई कार्य में निपुणता हासिल कर ली है। शर्ट, ट्यूनिक, सलवार सूट, ब्लाउज, स्कूल ड्रेस सिलाई का काम वे फटा-फट करने लगी हैं। ग्राम लूफा की कु.दिव्या बैगा दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद आगे नहीं पढ़ पाई। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। वह घर में खाली बैठकर नहीं रहना चाहती, बल्कि कुछ काम करके घर की आर्थिक स्थिति सुधारने में माता-पिता का सहयोग करना चाहती है। तभी ग्राम सचिव ने उसे गनियारी के आजीविका आंगन के बारे में बताया। कु.दिव्या ने अपनी सहेलियों को भी इसके लिये तैयार किया और वे सभी गनियारी आकर सिलाई प्रशिक्षण लेने लगी। उनके निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था पंचायत द्वारा कर दी गई है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह गांव जाकर सिलाई सेंटर खोलने की योजना बना रही हैं। ताकि गांव वालों के कपड़े सिल सके। उसे श्रम विभाग द्वारा निःशुल्क सिलाई मशीन भी दिया जा रहा है।

इसी गांव की कु.सोनिया बैगा ने इस वर्ष काॅलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश किया है। वह भी सिलाई कार्य में निपुण हो चुकी है। गांव जाकर वह अपने साथ-साथ गांव वालों का कपड़ा भी सिलना चाहती है। ग्राम पुडू़ नवापारा की कु.अमरिका बैगा भी पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई प्रशिक्षण ले रही है, ताकि आत्मनिर्भर बन सके। ग्राम नागचुंवा की कु.रजनी बैगा और कु.सविता बैगा ने नवमीं तक पढ़ाई की। घर की परिस्थिति के कारण उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला। उनके माता-पिता सुपा, झाड़ू बनाने का परंपरागत व्यवसाय करते हैं। लेकिन इससे उन्हें ज्यादा आमदनी नहीं होती है। ये युवतियां सिलाई कार्य को अपना व्यवसाय बनाकर परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग करना चाहती है। आजीविका आंगन के माध्यम से इन युवतियों के सपने साकार हो रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...