
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है, इसीक्रम में ग्राम पचपेड़ी में माया मधुकर के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5000 रुपए एवम मंजू मधुकर के कब्जे से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4800 रुपए को अपने-अपने खाई खजेना दुकान में बिक्री करने के नियत से छिपाकर रखे मिले जिसे जब्त किया गया है, वही दोनो महिलाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेज दिया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि. मानिक लाल लहरे प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, आरक्षक सद्दाम पाटले, दिल हरण पैकरा महिला आरक्षक नीता यादव, मीना राठौर का विशेष योगदान रहा।