

रमेश राजपूत बिलासपुर – जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी वारदातें थमने का नाम नही ले रही है, इधर पुलिस जब तक एक मामले का खुलासा करती है तब तक 3 चोरियां और हो चुकी रहती है, बड़े मामलों के साथ ही छोटी छोटी चोरियों की बाढ़ सी आ गई है, जिससे पुलिस भी परेशान है, हालांकि कई बड़े मामलों को ट्रेस किया जा चुका है, लेकिन आय दिन हो रही चोरियों से आम लोग खौफजदा है, बीती रात भी शहर के सकरी थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार बीएन सिटी लोखंडी में जांजगीर चाम्पा जिले में पदस्थ तहसीलदार गरिमा अनन्त अपने पति लक्ष्मी प्रसाद अनन्त के साथ परिवार सहित रहते है, जो हरेली त्यौहार के मद्देनजर 16 जुलाई की शाम 4 बजे घर मे ताला लगाकर अपने गृहग्राम खुड़ियाडीह तखतपुर चले गए थे, जो 17 जुलाई को जब घर पहुँचे तो पाया कि घर के मुख्य द्वार का सेंटर लाक टूटा हुआ था। कमरे अंदर जाकर देखने पर कमरा अस्त व्यस्त था ,पलंग में रखे बैग में नगदी रकम 50,000 रूपये तथा टेबल में रखा हुआ लेडिस घड़ी कीमती 5000 रूपये और 02 जोड़ी चांदी का पायल कीमती 5000 रूपये नही था। आलमारी में रखा हुआ सोने का मंगलसुत्र कीमती करीब 30,000 रूपये, 01 जोड़ी कान का सोने का झुमका कीमती 15000 रूपये, गुल्लक में रखा रकम लगभग 10,000 रूपये कुल कीमती 1,15,000 रूपये नही था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा रात में घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद अनन्त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।