
रमेश राजपूत
रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन एससी एसटी युवाओं ने अपनी मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन किया है। दरअसल वह फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद विधानसभा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में ले लिया है।
युवा फर्जी जाती प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। बता दें कि पहले ही युवाओं ने प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी थी।
प्रदर्शन की चेतावनी के बाद रात भर पुलिस ने की धरपकड़ की इसके बाद भी युवा प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए।