
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मुरु पथराली खार में आज मंगलवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान है और पास ही युवक की बाइक भी खड़ी मिली है।
सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस की जांच में मृतक युवक की पहचान खरकेना निवासी सुरेश कुमार साहू पिता श्याम कुमार साहू उम्र 45 के रूप में हुई है, जो बीती शाम भतीजे की बाइक क्रमांक CG10-BB-8549 लेकर निकला था,
लेकिन वह रात में घर नही लौटा था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, मृतक के पास मोबाइल भी था जो गायब है। मामले में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।