
रमेश राजपूत
बिलासपुर – धोखाधड़ी के फरार आरोपी ने पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर अपनी जांच में जुट गई है। ग़ौरतलब है कि आरोपी पंकज शुक्ला एवं रमाशंकर पांडेय के द्वारा 21 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है मामले में थाना सिविल लाइन में दिनांक 10/08/2023 को अपराध धारा 420, 120बी भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से लगातार फरार था। जिसने न्यायालय बिलासपुर में सरेंडर कर दिया है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।