
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में अवैध शराब को लेकर बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसीसीयू की टीम ने तखतपुर और ग्राम नगाई से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। वही दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू की टीम ने तखतपुर के टाउन और ग्राम नागोई में दबिश दी।

जहा पुलिस को नगोई तखतपुर निवासी अनीश कौशिक के पास अवैध रूप से देशी प्लेन 103 नग सीसी और बिक्री रकम 2330 रुपया सहित कुल जुमला कीमती 8240 रुपया जब्त किया है। इसी तरह तखतपुर निवासी गोवर्धन साहू के पास से 108 नग देशी प्लेन 50 नग मसाला देशी सहित 6 बियर जब्त किया है।

साथ ही बिक्री रकम 2950 सहित कुल जुमला कीमती 14840 रुपया जब्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।