
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के विशेषज्ञों द्वारा गाजर घास उन्मूलन सप्ताह अंतर्गत गाजर घास दिवस पर आइक्यूएसी द्वारा आयोजित व्याख्यान में आमन्त्रित विशेषज्ञ डॉ शिल्पा कौशिक मोदी, डॉ निवेदिता पाठक ने गाजर घास का भारत में कब,कैसे आना हुआ और वह किस प्रकार से मनुष्यों के लिए, पशुओं के लिए कृषि के लिए हानिकारक है इस पर जानकारी प्रदान की गई। व्याख्यान के पूर्व दोनों कृषि वैज्ञानिकों ने महाविद्यालय परिसर की हरित संपदा का अवलोकन किया और कंपोस्ट निर्माण,श्रीकृष्ण वट,

आंवला, नीम सहित अन्य वृक्षों के संरक्षण की सराहना की। भविष्य में विद्यार्थी जनों को कृषि के लिए नई तकनीक की भी जानकारी दी जाएगी। इस व्याख्यान में आई क्यू ए सी की संयोजक डॉक्टर चंदना मित्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर के एस पुशाम,डॉ राजकुमार सचदेव, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ.के आनंद कौशिक प्रोफेसर शिव शंकर पांडे आदि प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।