
टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – कार व बाइक में भिड़ंत हो गया जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथरिया मोड़ दुर्गा दाल मिल के पास शनिवार की रात्रि 10 बजे यह घटना हुई है। मुंगेली की ओर से आ रहे हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ईवी 8021 का चालक ओमप्रकाश धुरी पिता सुखराम धुरी निवासी कोसमा (जरहागांव) निवासी अपने साथी नितेश धुरी के साथ तखतपुर की ओर आ रहा था।

तभी तखतपुर की ओर से जा रहे स्विफ्ट कार सीजी 28 एम 2208 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक ओमप्रकाश धुरी के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा साथी नितेश धुरी दूर जा गिरा वह भी गंभीर स्थिति में घायल हो गया आसपास के लोगों ने घटना को देखकर इसकी जानकारी जरहागांव पुलिस को दी गई जहां दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई सलिक राजपूत अपने टीम के साथ

घटनास्थल पहुंचे और 108 से घायल व मृतक को तखतपुर सामुदायिक केंद्र भेजा गया जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायल को बिलासपुर सिम्स कर दिया गया है। जहां घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही एक्सीडेंट करने वाला स्विफ्ट कार चालक अपने कार को घटनास्थल में ही छोड़कर भाग निकला है पुलिस ने कार जप्त कर लिया है।