छत्तीसगढ़रतनपुर

ग्रामीण अंचलों में बढ़ने लगा अवैध शराब का कारोबार,बारह लिटर महुआ शराब जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर पुलिस दुवारा 12 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गईं कार्रवाई

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रतनपुर के अंतर्गत ग्रामीण अंचल बगदेवा में पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि गांव के दो युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं । जिसे रतनपुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रविवार की शाम को दबिश दिया । जहां पर 12 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर रतनपुर थाना ले आई । जहां पर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है । जिन्हें आज पुलिस न्यायालय में पेश किया गया।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रतनपुर थाना के अंतर्गत ग्रामीण अंचल बगदेवा में पुलिस को लंबे समय से दो युवकों के द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी । जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रविवार की शाम को दबिश दिया । तब युवक पुलिस को गुमराह करते हुए कह रहे थे ,उनके घर में कोई शराब नहीं है । पुलिस को अवैध शराब विक्रेताओं ने बताया कि वे नाले के पास में अवैध शराब रखे हुए हैं । तब पुलिस रात में उन्हें लेकर नाले की ओर निकली । वहीं महिला आरक्षक को रात होने के चलते किसी अनहोनी की घटना की आशंका के चलते वह नाले की ओर लेकर नही गये । वे महिला आरक्षक को अवैध शराब विक्रेताओं के घर पर छोड़ कर नाले की ओर चले गए । इसी बीच आरोपी के घर पर मौजूद महिला घर का दरवाजा बंद कर भागने की फिराक में थी । जिसे महिला आरक्षक ने देख लिया और तुरंत इसकी सूचना नाले की ओर गए स्टाफ को दी । तब रतनपुर पुलिस ने पहुंचकर घर का ताला खुलवाया जहां से अवैध शराब जप्त की गई । इसके साथ ही एक और जगह से अवैध शराब जप्त किया गया है । दोनो स्थानो पर से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए । जिन्हें पुलिस पकड़कर रतनपुर थाना ले आई । रतनपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि राकेश यादव पिता जेठू राम यादव उम्र 23 वर्ष बगदेवा का निवासी है जिसके पास से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है । जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है । इसी तरह से संतोष कुमार यादव पिता केजउ राम यादव उम्र 36 वर्ष बगदेवा निवासी के घर से पुलिस ने 4 लीटर महुआ शराब जप्त करते हुए आबकारी एक्ट 34 (1) क – के तहत कार्रवाई की है । जिन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,