
भुवनेश्वर बंजारे
सीपत – वकील बदलने के नाम पर प्रार्थी को दिग्भ्रमित कर साइन लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से एक जमीन को तीन लोगो को बेचने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। घटना के शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसको अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महावीर चौक साहू मोहल्ला में रहने वाली नंदनी बाई ने ग्राम मड़ई सीपत निवासी विष्णु साहू और उसकी पत्नी भुवनेश्वरी साहू और लारीपारा छेरकाबंद कोटा निवासी केदारनाथ साहू और उसकी पत्नी पार्वती साहू ने बटवारा के प्रकरण में वकील बदलने का झांसा देकर प्रार्थिया से साइन लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी बनवा लिया। जिसकी मदद से आरोपियों द्वारा उच्च भट्ठी स्थित पटवारी हल्का नंबर 14 और बिलासपुर में खसरा नंबर 1221/ 81.4084 हेक्टर जमीन को तीन व्यक्तियों को बेच कर 12 लाख 63,500 की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसपर आरोपी विष्णु साहू को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान सउनि शिव सिंह बक्साल ,सउनि गोपाल खांडेकर, आर बबलू बंजारे शरद साहू, अभिषेक पटेल की विशेष भुमिका रही ।