अवर्गीकृत

उस वक्त लोग रह गए हैरान जब बिलासपुर कलेक्टर अपने एफबी फ्रेंड से मांगने लगे 20 हज़ार रुपये उधार

डेस्क

पिछले कुछ वर्षों में एटीएम कार्ड की जानकारी जुटाकर बैंड में जमा रकम उड़ाने के मामले कुछ ज्यादा ही आने लगे हैं। हाईटेक हो रहे ठग तमाम पैंतरे इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मुंगेली में तो ऐसे ठगों ने सारी हदें ही पार कर दी। यहां लोगों को ठगने के लिए बिलासपुर कलेक्टर के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुंगेली महिला एवं बाल विकास अधिकारी विभा मसीह के पास बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के कथित फर्जी फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है। विभा मसीह इसे सहर्ष स्वीकार करती है और फिर दोनों के बीच मैसेंजर पर चैट भी शुरू हो जाता है। बातचीत के दौरान बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के फर्जी फेसबुक आईडी से चैट करने वाला शख्स इधर उधर की बात करने के बाद एटीएम की जानकारी मांगने लगता है और एटीएम का फोटो भेजने का डिमांड करता है।

इस घटना के प्रकाश में आने के साथ ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई। इस संबंध में जब बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग से बातचीत की गई तो उन्होंने साफ कहा कि जिस फेसबुक आईडी से एटीएम कार्ड की फोटो मांगी गई है वह उनकी है ही नहीं। यानी अब एटीएम के ठग, ठगी के लिए कलेक्टर के नाम का भी बेखौफ होकर इस्तेमाल करने लगे हैं।इस घटना से बिलासपुर मुंगेली दोनों जिलों में कोहराम मचा है। मामला चूंकि कलेक्टर जैसे उच्च अधिकारी से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है कि आखिर वह कौन ठग है , जिसने ठगी के लिए कलेक्टर के नाम का इस्तेमाल करने का दुस्साहस किया है। यह मामला केवल मुंगेली तक ही सीमित नहीं रहा, ठग ने बिलासपुर में भी कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। बिलासपुर में भी कई लोगों के पास मैसेंजर से कलेक्टर डॉ संजय अलंग के कथित अकाउंट से मैसेज आए और ठग ने अपना बैंक अकाउंट नंबर भी लोगों को दिया। कलेक्टर का फर्जी अकाउंट बनाने वाले ठग ने उन सभी लोगों को ठगने की कोशिश की जिन्होंने उसे कलेक्टर समझ कर उसके फेक फेसबुक आईडी के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया था।

इसके बाद मैसेंजर में उनसे बात करते हुए उस ठग ने लोगों से 20 -20 हज़ार रुपये की मांग की जिसे जल्द ही लौटा देने का वादा भी उसने किया । इसके लिए ठग ने अपना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट भी लोगों को मैसेंजर के जरिए भेजा। लोगों के गले यह बात नहीं उतरी कि बिलासपुर का कलेक्टर लोगों से 20000रु उधार मांगेगा। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की।पुलिस ने तत्काल फर्जी आईडी को ब्लॉक किया और सिविल लाइन में मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि हो ना हो ठग का कोई ना कोई संबंध प्रशासनिक गतिविधियों से है इसीलिए उसने उन्हीं लोगों को टारगेट बनाया जिनका संबंध जिला प्रशासन से है । मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने के वायदे किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- एफसीआई गोदाम के पास जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से नगदी सहित ताशपत्ती जब्त पचपेड़ी: भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि की उपसरपंच ने की पिटाई...पंचायत बैठक में वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद, पार्टनरशिप में हाईवा लेने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला...पीड़िता को पड़ोसी ने लगाया चूना... तखतपुर:- युवक का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई... उपचार से पहले हुई मौत, मामले से मचा हड़कंप जांजगीर-चाम्पा: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी के आरोप में आरक्षक निलंबित...एसपी विजय पांडेय ने की सख्त क... आवास का पैसा दिलाने का झांसा देकर मजदूर महिला से ठगी...अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ...