
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीती रात बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें एसडीएम पीयूष तिवारी , सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी एवं थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग की उपस्थिति मे राजस्व, पुलिस व माइनिंग की टीम के द्वारा कछार,
निरतू, घुटकू के रेत घाट में छापेमारी की गई, जिसमे मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी CG 10 D 5057 सहित 07 ट्रेक्टर को अवैध उत्खनन कर परिवहन करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया। जहाँ माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है। मौके से मिले दो मोटरसाइकिल सीडी 100 सीजी 10 ZE 9190 और मोटरसाइकिल वी15 क्रमांक CG 10 AG 6990 पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।