
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के चकरभाठा पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में वायरल कर अपमानित किया गया। घटना को लेकर प्रार्थी दीपक रजक पिता स्व. गणेश रजक निवासी ग्राम सेंवार जनपद प्रतिनिधी के द्वारा लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गया, जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये धारा 153(क),295(क) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया,

वही आरोपी देवेन्द्र सूर्यवंशी पिता द्वावरिका सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी सेंवार की तलाश की गई जो घर से फरार था जिसकी तलाश कर गांव के बाहर से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।