
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – जिले के अलग अलग जगहों में चल रहे अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने जिले कि पुलिस प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अकलतरा पुलिस ने गुरुवार को अलग अलग जगहों में दबिश देकर 49 पाव देशी और 130 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। अकलतरा पुलिस को सूचना मिली कि अमेरी कोटमीसोनार निवासी रामचरण सिंह और राजकुमार सिंह ,कोटगढ़ निवासी सत्य प्रकाश मिरी, के पास भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है। जिसपर पुलिस ने तीनो के ठिकनों में दबिश देकर रामचरण सिंह के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब सत्य प्रकाश मिरी के कब्जे से 49 पाव देशी शराब, राजकुमार सिंह के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 4 हजार नगद जब्त किया है। उक्त मामले में अकलतरा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे ASI अरुण सिंह, सियाराम यादव, महिला प्रधान आर अनिता पाटले, आर राघवेन्द्र घृतलहरे, एवम गठित विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा।