
रमेश राजपूत
सक्ती – जिले के सरहदी जिला रायगढ़ में हुई बैंक डकैती की घटना एवं अगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर. आहिरे के द्वारा सक्ती जिले में सभी थानों में गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखकर तत्परता से कार्यवाही करने तथा संदिग्धों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये है। सक्ती टाउन व देहात क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग की जा रही थी तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि नंदली भांठा मैदान के पास बाहर से आये हुये 05-06 संदिग्ध लोग बैठे हुये है और सक्ती क्षेत्र में लूट , डकैती योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा नंदेली भांठा मैदान में घेराबंदी कर कुल 06 संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे नाम व पता पूछने पर अपना अपना नाम परवेश साह पिता अकबर साह उम्र 19 वर्ष, शाहनवाज अहमद पिता रियाज अहमद उम्र 27 वर्ष, मोहसीन पिता बुद्धन उम्र 26 वर्ष, मो ० गुलफाम पिता सुलेमान उम्र 29 वर्ष, रासीद पिता नब्बू, आसिफ खान पिता मुस्तकिम खान उम्र 23 वर्ष सभी निवासी मुज्जफरनगर ( उ.प्र ) के रहने वाले बताये
तथा दिनांक 22.09.2023 को रात्रि में रायपुर बिलासपुर होते हुये ट्रेन के माध्यम से सक्ती पहुंचना बताये पकड़े गये व्यक्ति में से एक परवेज के पास से एक नक्शा बरामद हुआ जिसके संबंध में जानकारी मिली कि ये लोग सक्ती हठरी में स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहां डाका डालने की योजना बना रहे थे । इनका एक साथी राशीद खान ने दिन में मकान किराये पर लेना है ऐसा बताकर उक्त ज्वेलरी शॉप की रेकी करके आया और उसी के बताये अनुसार नक्शा बनाकर ये लोग डकैती डालने की योजना को अंतिम रूप दे रहे थे, इनके बैग एवं शरीर की जमा तलाशी लेने पर उनके पास एवं बैग से भारी मात्रा में औजार , धारदार चाकू , पेचकस , आरीकटर जैसे औजार प्राप्त हुये जिनकी जप्ती की गई है । उपरोक्त व्यक्तियों को डकैती की योजना बनाने की प्रयोजन से एकत्र होने तथा गैंग बनाकर डकैती करने की तैयारी करते पाये जाने पर मौके पर भादवि की धारा 399,402 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया । आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा सदर पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है तथा विवेचना पर आरोपीगण उत्तर प्रदेश अलग – अलग जिला / थाना क्षेत्रों आना पाया गया है
जिनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी हेतु उ प्र के संबंधित थानों से संपर्क किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर. आहिरे के द्वारा स्वयं भी उत्तर प्रदेश के संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षको से इन आपराधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने संपर्क किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह स्वयं इनके आपराधिक बैग्राउण्ड की जांच सायबर सेल की मदद से कर रही है सक्ती पुलिस की सघन पेट्रोलिंग एवं सतर्कता के कारण एक डकैती की बड़ी घटना होने से टल गई और आपराधियों को घटना के पूर्व योजना बनाते समय ही घर दबोचा गया उपरोक्त कार्यवाही से बाहरी अपराधियों के द्वारा सक्ती जिले में ऐसी आपराधिक घटनाएं करने से रोक लगने की पूर्ण संभावना है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना सक्ती के सउनि यशवंत राठौर , सउनि शंकर लाल साहू प्र.आर. अजय प्रताप कुरै सरजू सिदार , हरिशंकर जांगडे , आरक्षक गणेश राम साहू वेश कुमार जाटवर , प्रीतम सिदार , दीपक साहू , श्याम गबेल , कुवंर बज्रसेन , मनोज लहरे सेतराम पटेल , रघुराज , महासिंह सिदार , जयनारायण कंवर नामदेव लहरे , पवन साण्डे तथा अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।