
रमेश राजपूत
बिल्हा – चोरो का आतंक अब ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली सवालो के कटघरे में आ चुकी है। एक ऐसा ही मामला बिल्हा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ ग्राम अमेरीकापा के एक किसान के घर मे चोरो ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने लिखित शिकायत बिल्हा थाने में दर्ज कराया है। जहाँ अमेरीकापा निवासी इश्नू निषाद ने बताया कि वह गुरुवार को अपने घर मे ताला लगाकर चना बेचने गया था। जहाँ से वह शाम घर आया तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। जब उसने घर के अंदर प्रवेश किया तो उसकी आँखें फटी की फटी रह गई।
उसने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर मे रखे अलमारी को तोड़ उसमे रखे तीन नग सोना का लकेट, आठ नग बिंछीया,दो जोडी पैर पट्टी, आठ नग मुंदरी एवं 200 रूपये नगद चोरी कर ले गया है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार बताई जा रही है। हालाकि मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन दिनदहाड़े हुए इस चोरी की घटना ने चोरो के जहन में पुलिस के ख़ौफ़ की वास्तविकता साफ कर दी है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस को सख्ती बरतने की जरूरत समझी जा रही है।