बिलासपुर

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में सेंधमारी की घटना….गैस कटर लेकर पहुँचे थे शातिर, पॉश इलाके में हुई घटना

भुनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में मंगलवार देर रात सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। हालांकि चोर अपने काम में सफल नहीं हो पाए और भाग निकले। चोर अपने साथ लॉकर का गेट काटने के लिए गैस कटर लेकर आए थे।

लॉकर में लगभग 10 किलो सोना रखा हुआ था और चोर इसकी जानकारी भी रखते थे। बताया जा रहा है चोर पिछले कई दिनों से मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय का रेकी कर रहे थे और उन्हें मालूम था कि किस जगह में लॉकर है। चोरों ने ऑफिस का सटर काटकर अंदर प्रवेश किया और दीवार को भी काटने की कोशिश की,

हालांकि पूरे मामले में चोरों को असफलता ही हाथ लगी और कार्यालय में रखा सोना सुरक्षित है। हालाकि चोरों ने एनवीआर सिस्टम को लेकर भागने ने सफ़ल हुए हैं। साथ ही चोरों ने एसबीआर और सीसीटीवी कैमरे अलार्म को क्षतिग्रस्त किया है। इस पुरे मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है।

असम गिरोह के शामिल होने की संभावना..

सूत्रो की माने तो महाराणा प्रताप चौक के जिस कॉन्प्लेक्स के दुसरे मंजिल में मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस है। ऑफिस के जिस हिस्से में लॉकर है, उसके ठीक नीचे दुकान को असम के रहने वाले कुछ फेरी कर मोमोस बेचने वाले युवकों ने किराए पर लेकर रखा था। यह युवक पिछले 15 दिन से दुकान में रह रहे थे, और यहीं सोते थे। घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार की सुबह से ही सभी युवक दुकान से लापता है।

पुलिस को शक है कि घटना को अंजाम देने वाले यही युवक हो सकते हैं। पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि युवक असम के रहने वाले हैं, और शहर में मोमोस बेचने का काम कर रहे थे। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दे रही है और इस दिशा पर भी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार