
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालो से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शिकायत के बाद तत्काल ही रतनपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 24 सितंबर को लखराम निवासी हिमांशु पांडेय के खिलाफ दैहिक शोषण कि शिकायत दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने बताया था कि पूर्व में युवक से जान पहचान होने के बाद वह युवती को अपने विश्वास में लेकर विगत कई सालो से शारिरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक अपने बातों से मुकर गया। जिससे निराश युवती ने घटना कि शिकायत थाने में कि इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को लखराम बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।