
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर– स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नबालिक बालिका और उनके परिजनो के शिकायत के बाद पामगढ़ पुलिस ने तत्काल आरोपी कि गिरफ्तारी कर व्यवधानिक कार्यवाही कि है। मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक लड़की स्कूल से 3 अक्टूबर को लौट रही थी। तभी वहां धनगांव निवासी डेविड सागर पहुंचा और नाबालिक को हाथ पकड़कर छेड़छाड करने लगा। वहीं उसे शादी के करने के लिए जबरन दबाव बना रहा था। जिससे डरी हुई नाबालिक लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग वहा पहुंचे जिसे देख युवक वहा से भाग निकला। इधर घर पहुंच नाबालिक लड़की ने अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जहा उन्होंने मामले कि शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसपर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप. निरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि राम दुलार साहू आर. रज्जू रात्रे, टिकेश्वर राठौर, अनुज खरे एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।