मस्तूरी

उपराष्ट्रपति के हाथों राज्य अलंकरण सम्मान से नवाजे गए एसआई रामनरेश यादव…. कालोनी वासियों ने किया भव्य स्वागत,

उदय सिंह

मस्तूरी – छ.ग.गृह निर्माण मंडल कॉलोनी वेद परसदा के समस्त कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में निवासरत मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव का फुल माला फटाखे के साथ भव्य स्वागत किया,साथ ही मिठाई खिलाकर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई, 6 नवम्बर को रामनरेश यादव को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा करते हुए 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सम्मानित किया। इन्हीं में से एक मात्र पुलिस कर्मी बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी प्रभारी एसआई रामनरेश यादव का नाम भी शामिल था। उन्हें अपराध अनुसंधान के लिए गृह पुलिस विभाग से पं. लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए चुना गया है।

मूल रूप से जिला मोहला मानपुर के ग्राम डोंगरीटोला निवासी रामनरेश यादव अभी वर्तमान में मस्तूरी वेद परसदा में छ.ग.गृह निर्माण मंडल कॉलोनी में निवासरत हैं, श्री यादव राष्ट्रपति मेडल व आईटीबीटी बल का सर्वोच्च मेडल पुरस्कार भी पा चुके हैं। 1 जनवरी 2024 को मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिर्री में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या करने वाले महिला के आरोपी पति के केस में विवेचना के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।

इसमें आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। राज्यउत्सव कार्यक्रम में उन्हें उपराष्ट्रपति के हाथों पं. लखनलाल मिश्र सम्मान से सम्मानित किया गया, सम्मान मिलने के पश्चात जब वे अपने निवास वेद परसदा पहुंचे तो कालोनी वासियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिनमे अनिल दुबे,

संतोष सोननत, नरेंश बंजारे, उमेश यादव,रिखीराम कांत,संतोष पाटले, वीरेंद्र राठौर,कौशल सोनी,महेंद्र यादव,अजित कश्यप, गोविंद गुप्ता,विनय सुमन,मनोज साहू,अमन हुसैन, रघु यादव, अमित खुटे आदी लोगों ने पुष्पगुच्छ व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार