रतनपुर

कर्ज चुकाने सरकारी जमीन का सौदा कर 16 लाख रुपए हजम करने वाले दो भाई पहुंचे सलाखों के पीछे, रतनपुर थाना क्षेत्र का मामला..

जुगनू तंबोली

रतनपुर – पट्टे कि जमीन को नंबरी बताकर पक्का सौदा कर बेचने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंधवापारा निवासी सौरभ कुमार चंदेल ने पूर्व में पट्टे कि जमीन को नंबरी बता कर 16 लाख रुपए कि धोखधड़ी होने कि शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसमे उन्होंने बताया था कि रानीबछाली निवासी बलराम प्रसाद दुबे और चन्द्रिका प्रसाद दुबे द्वारा प्रार्थी को
खसरा न० 1/1/क/42 का रकबा डेढ़ एकड भूमि और खसरा न० 1/1/क/43 रकबा 02 एकड़ भूमि का सौदा क्रमश डेढ़ एकड़ का जमीन 06 लाख रूपये में एवं 02 एकड़ जमीन 10 लाख रूपये में तय हुआ। इस दौरान रानीबछाली निवासी बलराम प्रसाद दुबे और चन्द्रिका प्रसाद दुबे ने उक्त भूमि शासन के द्वारा दिये गये पट्टे से प्राप्त होने कि जानकारी नहीं दी थी। जिसे छुपाते हुए आरोपियों ने प्रार्थी से लिखा पढ़ी कर 16 लाख रुपए वसूल कर लिए। जब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई तो वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने लगा। जिसके बाद उन्होंने मामले कि शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई इधर मामले में स्थानीय पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...