
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वत निवासी महिला सुखीन बाई निर्मलकर जो सुबह सब्जी बेचने घर से निकली थी,

उसे मेलनाडीह के पास मेनरोड पर एक मुर्गी लेकर जा रही पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई है,

मामले में पुलिस ने पिकअप क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 4948 के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में ले कर जांच में जुट है है।