मस्तूरी

मस्तूरी: डामर प्लांट के जहरीले धुंए के खिलाफ शिकायत का मामला, जांच तो दूर 8 दिन बाद भी मौके पर झांकने नही पहुंचे अधिकारी

उदय सिंह

मस्तूरी – यू तो लोग पर्यावरण को प्रदूषित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है जिसका खामयाजा लोग भयंकर बीमारी के चपेट में आकर चुका रहे है। ऐसे ही डामर प्लांट की वजह से क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो चला है। जी हाँ हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र का जहाँ के मोहतरा के ग्रामीणों ने मस्तूरी SDM कार्यालय में शिकायत की है कि मोहतरा में 2 डामर प्लांट dcc डामर प्लांट और अग्रवाल डामर प्लांट अवैध रूप से 24 घंटे संचालित हो रहे है। जिसकी वजह से जहरीला धुंआ निकलता है और धुंए की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, क्षेत्र के लोगो न चाह कर भी इस धुंए की चपेट में आ रहे है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग चर्मरोग,कैंसर,अस्थमा,स्वास में तकलीफ,आँखों मे जलन जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया की दो डामर प्लांट बिना किसी अनुमति के कई सालों से संचालित हो रही है शिकायत के बाद भी इन अवैध प्लांटो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। इस बार भी अगर जल्द कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

अपने लाभ के लिए लाखों की जान खतरे में…

डामर प्लांट संचालक अपने लाभ के लिए सारे नियमों को दरकिनार कर लगातार प्लांट का संचालन कर रहे है, जिसमें कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की भी सांठगांठ है, जिसकी वजह से ही अब तक उन पर कोई कार्रवाई नही की गई है। लेकिन यह किस हद तक सही है कि क्षेत्रवासियों की जान जोखिम में डालकर पैसे कमाने संचालक अपना जमीर खो चुके है, वही प्रशासनिक अधिकारी भी आंखे मूंद कर अपने दायित्वों से मुँह मोड़ रहे है, जिन्हें आम जनता तक की कोई फिक्र नही है।

शिकायत के एक सप्ताह बाद भी मौके पर नही पहुंचे अधिकारी

ग्रामीणों ने अवैध डामर प्लांट की शिकायत 9/11/2022 बुधवार को मस्तूरी स्थित एस डी एम कार्यलय में किया था लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...