बिलासपुर

न्यायधानी नशेड़ियों और अपराधियों का बना गढ़…चाकूबाजी, हत्या, लूट की वारदातें हो रही आम, पुराना बस स्टैंड में गला रेतकर युवक की हत्या से आम लोगों की सुरक्षा ताक पर,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के अंदर शराब दुकान के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसमें मृतक युवक राहुल सिंह चौहान पिता स्व. संजय सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी मधुबन दयालबंद से विवाद करते हुए अज्ञात आरोपियों ने बेरहमी से उसपर हमला कर दिया, जिनके ताबड़तोड़ वार से घायल होकर मृतक बचने भाग रहा था,

और जो थोड़ी दूर में ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई वही सूचना पर एसपी रजनेश सिंह भी मौके पर पहुँच गए और आवश्यक दिशा निर्देश आरोपियों को पकड़ने मातहत अधिकारियों को दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है, वही कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है, घटना को लेकर आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

पुराना बस स्टैंड के भीतर नशेड़ियों का कब्जा…

शहर के बीच पुराना बस स्टैंड के आस पास प्रमुख व्यवसायिक संस्थान, जिला अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल वर्षो से स्थित है वही व्यस्ततम श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक भी है, जहाँ पुराना बस स्टैंड के भीतर शराब दुकान का संचालन क्षेत्र के लिए अभिशाप की तरह बन गया है, आस पास चखना सेंटर, नशेड़ियों का जमघट यहाँ आम बात है, जहाँ मारपीट, लूट और चाकूबाजी की वारदातें भी पूर्व में हो चुकी है, वही अब हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है, आस पास के सभी लोगों में नशेड़ी और अपराधियों का खौप बन गया है, जो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वही पुलिस की केवल पेट्रोलिंग से वारदातें थम नही रही है, जिससे कानून व्यवस्था को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

शराब दुकान हटाने की ज़रूरत…

आस पास के लोग पुराना बस स्टैंड के भीतर से उक्त शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे है, जिसकी वजह से ही शहर के बीच नशेड़ियों और अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है, लिहाज़ा शहर के बीच से उक्त शराब दुकान को कही बाहर हटाने की मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,