छत्तीसगढ़सीपत

लूथरा शरीफ दरगाह में सत्ता परिवर्तन, खादिमानो को फिर से सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रदेश में सत्ता के परिवर्तन के बाद यहां भी दुबारा तख्त पलट गया

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

लूथरा स्थित दरगाह बाबा हजरत सैयद इंसान अली रहमतुल्लाह का दरगाह राजनीतिक उठापटक का अखाड़ा बनकर रह गया है। पिछले कुछ समय से यहां अधिकारों को लेकर चल रही राजनीति और साजिशों मैं बार-बार नया मोड़ आ रहा है। यहां सैयद इंसान अली के खानदान के खादिमानो के साथ हाजी अखलाक खान के नेतृत्व में 27 सदस्य कमेटी दरगाह और मस्जिद के कामकाज को संचालित कर रही थी। इसी दौरान राजनीतिक हस्तक्षेप और साजिशों के साथ तख्तापलट किया गया ।वक्फ बोर्ड द्वारा कई आरोप लगाते हुए पुरानी कमेटी को बर्खास्त करते हुए अकबर बक्शी और अन्य 49 सदस्य मुतवल्ली प्रबंधक कमिटी को दरगाह मस्जिद दारुल फैजाने बाबा इंसान अली लूथरा शरीफ की जिम्मेदारी दे दी गई, जिसके बाद से मामला ट्रिब्यूनल और हाई कोर्ट में चल रहा था। इसी दौरान सालाना उर्स भी आया और कोर्ट के आदेश पर नई कमेटी को उर्स संचालन की जिम्मेदारी दी गई ,लेकिन शर्त जोड़ा गया कि वह सक्षम सीए से ऑडिट करा कर एक एक पाई का हिसाब हाई कोर्ट को दें ।

सीईओ जहीरूद्दीन के नोटिस को भी दरकिनार करते हुए दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी तरह का हिसाब नहीं दिया गया ।पिछले साल 24 से लेकर 29 दिसंबर तक हुए सालाना उर्स की रौनक भी इस बार फीकी बताई जा रही थी, वहीं नई कमेटी के जिम्मेदारी संभालने के बाद से दरगाह में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी थी ।तमाम शिकायतों को देखते हुए भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और अन्य आरोपों के आधार पर अकबर बक्शी के 50 सदस्यीय समिति को बर्खास्त करते हुए एक बार फिर दरगाह शरीफ के मूल खादीमान हाजी मान खान, हाजी शेर मोहम्मद, हाजी बशीर खान,, हाजी मोहम्मद शरीफ, हाजी जाकिर मोहम्मद ,हाजी शब्बीर खान ,कुल मिलाकर छह सदस्यों को शनिवार को प्रभार सौंपा गया ।इसके लिए वर्तमान कमेटी को भी नोटिस जारी किया गया था लेकिन उनके कोई सदस्य मौके पर नहीं पहुंचे ,लिहाजा मस्तूरी एसडीएम वीरेंद्र लकड़ा, नायब तहसीलदार राजकुमार साहू ,सीपत टी आई और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ताला तोड़कर विधिवत कार्रवाई पूरी की गई और 6 खादिमो को प्रभार सौंपा गया। एक बार फिर अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद 6 खादिमो की यह समिति जल्द ही नई कमेटी का गठन करेगी। वैसे मामला अभी भी हाई कोर्ट में लंबित है जिस पर फैसला आना बाकी है ।आरोप है कि पूर्व सरकार मैं बैठे कुछ लोगों के इशारे पर लूथरा शरीफ दरगाह में सत्ता परिवर्तन का खेल खेला गया था। अब प्रदेश में सत्ता के परिवर्तन के बाद यहां भी दुबारा तख्त पलट गया।

error: Content is protected !!
Letest
कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज से ही संभव है विकास....सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय स... न्यायधानी में फिर शटर तोड़कर चोरी की वारदात...अज्ञात आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये लाखों के सोने च... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा...गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मस्तूरी: नहर किनारे अज्ञात वृद्ध महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी उसलापुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर....गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में हुई मौ... VIDEO कोरिया: नाचा कार्यक्रम में रोजगार सहायक ने डांसर पर उड़ाए नोट.. वीडियो वायरल होने के बाद सेवा ... भव्य कलश यात्रा के साथ सिद्धपीठ गिरजाबंद हनुमान मंदिर में श्री अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ...श्रद्धा...