छत्तीसगढ़

दुर्लभ पीले पलाश की चमत्कारी महिमा ,तिजोरी में रखने से दूर होगी आर्थिक तंगी

पीला पलाश का फूल अपने अलग रंग की वजह से आकर्षण पैदा कर रहा है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

होली रंगों का त्योहार है और प्रकृति ने भी तरह तरह के रंग इस संसार में बिखेर रखे हैं। होली के इस फागुनी मौसम में शहर से बाहर निकलते ही पलाश या टेसू के वृक्ष बहुतायत में नजर आते हैं। होली के समय इन पेड़ों पर खिले फूल सभी की निगाहें अपनी ओर खींच रहे हैं। आमतौर पर पलाश के फूल चटक लाल रंग के होते हैं, लेकिन जानकार बताते हैं कि कुछ दुर्लभ पलाश ऐसे भी हैं जिनका रंग सफेद काला और पीला होता है । इन रंगों के टेसू फूल के बारे में अधिकांश लोगों ने सिर्फ सुना है क्योंकि ऐसे फूल सामान्यतः दिखते नहीं। मगर तखतपुर के बेलपान में रहने वाले डॉ शोभा राम ध्रुव के पास एक ऐसा दुर्लभ पेड़ है जिस में पीले रंग के टेसू के फूल खिलते हैं ।दुर्लभ होने की वजह से इन फूलों को लेकर कई तरह की किवदंती भी विख्यात है। तखतपुर क्षेत्र में हर बार की तरह इस बार भी पीले रंग के यह दुर्लभ टेसू के फूल लोगों के लिए कौतूहल का विषय है। ग्रामीण मान्यताओं के अनुसार पीले पलाश के वृक्ष को देव तुल्य माना गया है। जानकार बताते हैं कि इससे कई औषधियों का निर्माण भी होता है । फूल के अलावा इस पेड़ के पत्ते ,टहनी छाल सब कुछ विशेष है। इस फागुनी महीने में यह पेड़ भी पीले पलाश के फूलों से लद गया है , जिसे देखने लोग अक्सर चले आते हैं । दावा किया जा रहा है कि यह फूल चमत्कारी हैं और इन्हें अपनी तिजोरी में रखने से धन धन की बारिश होती है।

कहते हैं पुराने जमाने में यह किवदंती विख्यात थी की पीले पलाश के फूल का रसपान करने से व्यक्ति अदृश्य हो जाता था। तंत्र मंत्र सिद्धि में भी पीले पलाश के फूल का प्रयोग किया जाता था। इस मान्यता के पीछे क्या कारण होंगे, यह कहना तो मुश्किल है , लेकिन आयुर्वेद में आज भी पलाश के फूलों का प्रयोग कई दवाओं में किया जाता है। पीला पलाश का फूल अपने अलग रंग की वजह से आकर्षण पैदा कर रहा है ।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...