
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरियरा में 10 नवंबर की दोपहर पटेल मोहल्ला में जमीन विवाद पर ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच में जुट गई, जिन्हें मृतक धरम लाल राठौर उम्र 61 साल निवासी नरियरा की बहू दीप्ति राठौर ने बताया कि घटना के दिन 3 बजे के लगभग पटेल मोहल्ले में लड़ाई होने की आवाज आने पर वह अपने घर से निकलकर गई तो देखा उसके ससुर मृतक धरम लाल को पटेल मोहल्ले में तिरिथ राम पटेल एवं उसके पुत्रो के द्वारा हाथ मुक्का एवं कुल्हाड़ी से मारपीट कर रहें थे, जिससे उसके ससुर मृतक धरम लाल जमीन पर गिरा हुआ था और खून से लथपथ जिनकी मौत हो चुकी थी, मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया जहाँ डॉक्टर से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, जिन्हें सूचना मिली की आरोपी तिरीथराम पटेल एवं पुत्र रामकुमार पटेल अपने घर में छिपा है जिसे तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपीयो द्वारा बताया गया कि मृतक धरम लाल राठौर से हम लोगो का खेत जमीन को विवाद चल रहा था, इसी बात को लेकर उसको जाने से मारने की नियत से हम लोग पटेल मोहल्ला अपने घर के सामने गली में इंतजार कर रहे थे तभी धरमलाल राठौर आया जिसको एक राय होकर हाथ मुक्का से एवं कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या किए है। आरोपी लक्ष्मीराम पटेल जो आरोपी तिरिथ राम पटेल का रिस्तेदार है जिसने एक अन्य आरोपी को अपने घर ग्राम परसाही बाना में यह जानते हुए भी कि उसने हत्या किया है उसे अपने घर में आश्रय देकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर भगाने में सहयोग किया है जिस पर आरोपी लक्ष्मीराम पटेल को घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करने से उसके विरूद्ध प्रकरण में धारा 212 भादवि जोड़ी गई। विवेचना के दौरान आरोपी तिरिथ राम पटेल उम्र 65 साल, रामकुमार पटेल उम्र 28 निवासी नरियरा , लक्ष्मी नारायण पटेल उम्र 32 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध सबुत पायें जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार, प्रआर बलदेव, रेमन सिंह राजपूत, आर. नफिस खान एवं सायबर सेल टीम सराहनीय योगदान रहा।