
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्तिबहरा में अपनी माँ के चरित्र पर संदेह जताते हुए बेटे ने लकड़ी के बैट से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे घायल माँ की इलाज के दौरान सिम्स हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सुमन कोल 55 वर्ष पर उसके बेटे शनि कोल 24 वर्ष ने बीती रात लकड़ी के बैट से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी, वही इस दौरान सुभाष कोल भी घायल हो गया था जो मौके पर मौजूद था। जिन्हें गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ आज घायल सुमन कोल की मौत हो गई है, मामले में पुलिस ने पहले ही धारा 307 के तहत आरोपी शनि को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें अब धारा 302 भी जोड़ी गई है।