
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस को सूचना मिली की पत्रकार कालोनी के पास बिरकोना रोड में दो युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा ग्राम कमरगा रायगढ़ निवासी नकुल यादव और सकरी निवासी अमान खान वहा स्कूटी में मौजूद थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो पुलिस को उनके पास से 8 किलो गांजा मिला। जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, सहा. उप निरी. रमेश ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, अविनाश कश्यप, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, राकेश यादव, मुकेश शर्मा, शिव जोगी विशेष योगदान रहा।