मल्हार

स्वर्गीय बीडी वैष्णव को श्रद्धांजलि देने पूर्व छात्रों ने किया संगीत संध्या का आयोजन….शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य कलाकारो ने दी प्रस्तुति

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – बीपीडी मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि संगीत संध्या कार्यक्रम रविवार देर रात तक चलता रहा जिसमे छत्तीसगढ़ के शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य कलाकारों ने विशेष प्रस्तुति दी जिनको सुनने बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल के स्वप्नदृस्टा व संगीत तथा कला प्रेमी स्व. बालमुकुंद दास वैष्णव के पुण्य स्मृति में यह कार्यक्रम रखा था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फर्म एंड सोसायटी रायपुर के डिप्टी रजिस्टार राजाराम राजभानु, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागवत राजभानु, तबला वादक केडी महंत, कला प्रेमी जवाहर सिंह चंदेल व संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप साव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय तबला वादक यशवंत वैष्णव, शास्त्री संगीत व गजल गायक नरेंद्र पाल सिंह निंदर, खैरागढ़ के गायक तोपराज सिंह पटेल,

गायक गौरव पाठक व सांस्कृतिक कलाकर देवेंद्र श्रीवास सहित संगीत के क्षेत्र महारत हासिल करने वाले संगीतग्यो ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुवात संगीतकार टोपराज पटेल ने संगीत संध्या की शुरुवात भजन सुनाकर की। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद अतिथियों ने स्व. श्री वैष्णव के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्था के सचिव अवधेश नापित प्रतिवेदन पढ़कर स्कूल की गतिविधियों और शुरुवाती दौर सन 2002 में सिर्फ 8 विद्यार्थियों से शुरू हुए स्कूल के सफर को विस्तार से बताया। शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में नरेंद्रपाल सिंह निंदर ने बहुत ही सुरीली आवाज में भजन सुनाकर लोगो का मन मोह लिया। उन्होंने “प्यार नही है सुर से जिसको, वो इंसान नही… सुर इंसान बना देता है… सुर रहमान मिला देता है। …जग में अगर संगीत ना होता….तो कोई किसी का मीत ना होता…ये एहसान है सात सुरों का…ये दुनिया वीरान नही है। इस गीत से उन्होंने संगीत के महत्व को बताया। जिसके बाद प्रसिद्ध तबला वादक यशवंत वैष्णव ने तबले में ऐसी धुन छेड़ी की पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, उन्होंने तबले से विभिन्न सुर निकालकर संगीतप्रेमियों को झूमने मजबूर दिया। इसी तरह अन्य कलाकारों ने भी देर रात तक लोगो को बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप वैष्णव व आभार व्यक्त विद्यालय के पूर्व छात्र रहे बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव ने किया।

पूर्व विद्यार्थियों ने बांटे अनुभव…..


संगीत कार्यक्रम से पहले विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों जिनमे अतुल वैष्णव, गणेश चौहान, चेतन तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, आशीष अग्रवाल, सुभम गुप्ता, गौरव पांडेय, सुमित वर्मा, चेतन जायसवाल, सूरज नामदेव, कमलेश सिंह, ओमप्रकाश वैष्णव, रामभजन कैवर्त, राकेश पटेल, किशन पटेल, प्रेम तिवारी, दीपक तिवारी, तुषार पांडेय, मनोज देवांगन, मनीष चौहान, किरण थवाईत, शिवानी पांडेय, श्रीया पांडेय, आयुषी चतुर्वेदी, मोनिका कैवर्त, शालिनी पाटले, नवनीत शर्मा, संजीव त्रिपाठी सहित सभी ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए इस विद्यालय के पृष्ठभूमि रखने वाले विभूतियों के प्रति श्रद्धा जाहिर करते हुए उनके अमूल्य योगदान को प्रेरणादायक बताया।

error: Content is protected !!
Letest
गोंडाडीह धान खरीदी केंद्र प्रभारी और आपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज...1 करोड़ 53 लाख रुपए के धान का शार्... कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग....बड़े हादसे से पहले पुलिसकर्मियों ने किया काबू सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपयों की धोखाधड़ी...आरोपी को पुलिस ने रायपुर में पकड़ा, आरोपी ... मल्हार :- नाबालिग को बहलाकर हैदराबाद ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार... परिजनों ने अपहरण की दर्ज कराई थी... हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से एक ब्रेजा कार सहित 300 लीटर डीजल बरामद दुष्कर्म का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार... पीड़िता की शिकायत के बाद से हो गया था फरार युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया दैहिक शोषण...अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कर दे रहा था वायर... VIDEO: घर में चला रहा था अवैध शराब भट्ठी…पुलिस ने की छापेमारी, कब्जे से 57 लीटर देशी, विदेशी और महुआ... पुलिस की छापेमारी... जुआरियों के 2 फड़ से 14 आरोपी गिरफ्तार... 57,150 रुपए नगद और ताशपत्ती जब्त, नगर पंचायत मल्हार को वापस ग्राम पंचायत बनाने की राज्यपाल से लगाई गई गुहार....जनप्रतिनिधियों की उदासी...