
उदय सिंह
बिलासपुर – गायत्री मंदिर सकरी के पास रहने वाली लक्ष्मीन साहू ने पड़ोसी युवक ज्वाला यादव के खिलाफ मारपीट और गाली – गलौच करने की शिकायत दर्ज कराई है । घटना 11 फरवरी की सुबह 11:30 बजे की है । प्रार्थिया लक्ष्मीन साहू ने बताया कि आरोपी ज्वाला यादव मोहल्ले में ही रहने वाले राजकुमार यादव से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था । जब प्रार्थिया ने इसका विरोध किया और घर के अंदर चली गई , तो कुछ देर बाद बाहर से गाली – गलौच और झगड़े की आवाज आई । बाहर आकर देखा तो ज्वाला यादव उसके पिता पंचराम साहू से भी शराब के लिए पैसे मांग रहा था । पिता के इनकार करने पर आरोपी ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और हसिया से हमला कर दिया। झगड़े के दौरान बीच – बचाव करने आई प्रार्थिया की मां को भी आरोपी ने हाथ – मुक्के से पीटा , जिससे उन्हें पीठ में चोट आई। वही पंचराम साहू के बाएं कान से खून निकलने लगा। मामले में प्रार्थिया की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पुलिस ने आरोपी ज्वाला यादव के खिलाफ धारा 119 ( 1 ) – BNS , 296 – BNS , 351 ( 2 ) -BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।