
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – थाना पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 5 मिशन कंपाउंड में कुछ लोग अपने घर में गौमांस रखे हुए हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी स्टाफ़ के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान वहां रह रहे दो व्यक्तियों संजय खेस और साउल मसीह के कब्जे से कटे हुए कृषक पशु का मांस बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर तखतपुर थाने लाया गया। उनके विरुद्ध धारा 299, 3(5) BNS एवं कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 5, 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
घटनास्थल का निरीक्षण FSL और वेटरनरी टीम द्वारा कराया गया, जिसमें विधिवत जांच कर मांस की जप्ती की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले में कड़ाई से एंड-टू-एंड विवेचना की जाएगी, ताकि आरोपियों को कानून के तहत कठोर सजा दिलाई जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तत्काल दें, ताकि समाज में सौहार्द और कानून व्यवस्था बनी रहे।