बिलासपुर

गैंगरेप :-  न्यायधानी हुई शर्मशार…देर रात घर लौट रही युवती से 2 आरोपियों ने किया दुष्कर्म, घटना का बनाया वीडियो भी और दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में फिर एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 2 वहशी दरिंदो ने देर रात घर लौट रही एक युवती को अपना शिकार बनाया है, जिन्होंने रेप करते हुए वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर घटना के बारे में किसी को कुछ नही बताने की बात कही थी। मामले में पीड़िता ने थाने पहुँचकर घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी और उन्हें 24 घण्टे के भीतर सफलता भी मिली और दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। ग़ौरतलब है की सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता 08.03.2024 की रात करीब 02़.00 बजे अपने दोस्त से मिलकर घर जा रही थी कि उसी समय पड़ोसी बढकु और बईगा जो कि पहले से अंधेरे में छिपकर बैठे हुये थे दोनो पीडिता को देखकर बाहर निकले और पीड़िता को पकड़ कर जबरदस्ती पास के टूटे फूटे जर्जर मकान में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म को अंजाम दिया और दुष्कर्म करते विडियो बनाकर घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने कि धमकी दिये।

मामले में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो के ठिकानों में जाकर पतासाजी किया गया जहाँ से आरोपी फरार हो चुके थे, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी परसदा भरनी के बीच धान मण्डी के पीछे सूनसान घने पेड़ो के बीच बने झोपड़ी में छुपे हुये हैं जो चारो तरफ से तालाब से घिरा हुआ है। पुलिस के द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी की गई आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे दौडाकर पकड़ा गया आरोपी अभिषेक खाण्डे उर्फ बडकु पिता रवि कुमार खाण्डे उम्र 24 साल निवासी कुदुदण्ड और विक्की कुर्रे उर्फ बईगा पिता विनोद कुर्रे उम्र 20 साल निवासी कुदुदण्ड को कब्जे में लेकर थाना लाए जिनसे घटना के बारे में पूछताछ किया गया, दोनो आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप कुमार आर्य, उपनिरीक्षक संतरा चौहान, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद