
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम सोन सबरिया डेरा के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार पिता पुत्र को गंभीर चोट आने से बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन सबरिया डेरा निवासी धरमदास मानिकपुरी पिता घासीदास मानिकपुरी उम्र लगभग 55 वर्ष एवं पुत्र दुर्गेश दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सोन सुबह 11 बजे के आसपास अपने पुत्र और पुत्री के होने वाले शादी के कार्ड को बाटने बाइक से जा रहे थे जो सोन बाईपास से मेनरोड पहुंचे ही थे तभी जोंधरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार CG 11 BG 4271 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी

जिससे बाइक सवार पिता पुत्र सड़क से छिटककर दूर जा गिरे एवं गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद कार सवार घायलों को पामगढ़ स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से पिता पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ पिता धरमदास को अभी तक होश नहीं आया है वही उनके पुत्र दुर्गेश के पैर के 3 टुकड़े हो गए है, जिसका भी गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।